RSMSSB Vacancy Total Form Fill Up 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान में कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इतने आवेदन फॉर्म आए की सभी रिकॉर्ड्स टूट गए है। स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ने यह अलग अलग पदों पर निकाली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट के बाद शिक्षा मंत्री ने कुल आवेदन फॉर्म की संख्या अपने twitter के माध्यम से जारी की जो नीचे निन्म प्रकार से दी गई है ।
पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती
पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा में 202 पदों के लिए लगभग 15 हज़ार आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा 22 जून को होगी।
पर्यवेक्षक (महिला) भर्ती परीक्षा
पर्यवेक्षक (महिला) भर्ती परीक्षा में 209 पदों के लिए लगभग 62,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। क्योंकि ये CET based एग्जाम है, इन 62,000 में से रिक्तियां के 15 गुना के हिसाब से लगभग 3500 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। परीक्षा 13 जुलाई को होगी।
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 भर्ती
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा में 335 पदों के लिए लगभग 1,58,000 आवेदन प्राप्त हुए। क्योंकि ये CET based एग्जाम है, इन डेढ़ लाख में से रिक्तियां के 15 गुना के हिसाब से लगभग 5500 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। परीक्षा 28 जुलाई को होगी।
छात्रावास अधीक्षक परीक्षा (अल्प संख्यक मामलात)
छात्रावास अधीक्षक परीक्षा (अल्प संख्यक मामलात) में 112 पदों के लिए लगभग 1,45,000 आवेदन प्राप्त हुए। क्योंकि ये CET based एग्जाम है, इन में से रिक्तियां के 15 गुना के हिसाब से लगभग 2000 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। परीक्षा 01/02 अगस्त को होगी।
लिपिक ग्रेड 2 & Jr Asst भर्ती परीक्षा
लिपिक ग्रेड 2 & Jr Asst भर्ती परीक्षा में 4197 पदों के लिए लगभग 3 लाख आवेदन प्राप्त हुए। क्योंकि ये CET based एग्जाम है, इन तीन लाख में से रिक्तियां के 15 गुना के हिसाब से लगभग 70,000 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। परीक्षा 11 अगस्त को होगी।
पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती
पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा में 176 पदों के लिए लगभग 1,14, 000 आवेदन प्राप्त हुए। क्योंकि ये CET based एग्जाम है, इन में से रिक्तियां के 15 गुना के हिसाब से लगभग 3000 आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। परीक्षा 7 सितंबर को होगी।
Steno & PA grade 2 भर्ती
Steno & PA grade 2 भर्ती परीक्षा में 474 पदों के लिए लगभग 1.67 लाख आवेदन प्राप्त हुए। परीक्षा 05 अक्टूबर को होगी।
CET बेस्ट एग्जाम्स की 15 गुना की लिस्ट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। यदि MCC के दौरान परमिशन आ गई फिर तो तुरंत ही नहीं तो आचार संहिता समाप्त होने 06 जून के बाद। मगर आप लोग तैयारी तो करें। तैयारी करने से आप कुछ सीखेंगे ही, कुछ खोएंगे नहीं।