WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2 Syllabus 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड के पदों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सेकंड ग्रेड सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार RSMSSB Hostel Superintendent Grade II Syllabus 2025 के आधार पर अच्छी तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से राजस्थान छात्रावास अधीक्षक 2nd ग्रेड सिलेबस 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur (RSSB)
DepartmentSocial Justice & Empowerment Department
Post NameHostel Superintendent Grade-II
Total Posts335
Salary/ Pay ScaleL-5
Job LocationRajasthan
Exam ModeOffline
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Hostel Superintendent Grade 2 Syllabus and Exam Pattern

Table of Contents

आरएसएमएसएसबी छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 परीक्षा एक चरण में आयोजित की जाएगी। आपकी बेहतर समझ के लिए इन परीक्षा पैटर्न का विवरण नीचे दिया गया है। प्रश्नपत्रों का स्तर वह होगा जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा का है। परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र का पाठ्यविवरण और विस्तार ऐसा होगा जो बोर्ड द्वारा समय-समय पर विहित किया जाये और अभ्यर्थियों को उसकी सूचना नियत समय के भीतर, ऐसी रीति से दी जायेगी जो बोर्ड उचित समझे।

बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली छात्रावास अधीक्षक 2nd ग्रेड वस्तुनिष्ठ परीक्षा में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये गये है :-

  1. प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें। उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा।
  2. प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा।
  3. यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया है तो उसके लिये पाँचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा। यदि पाँचों विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक घटाये जावेगें।
  4. प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है। इस हेतु निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को दस मिनट अतिरिक्त समय दिया जावेगा।
  5. जिस अभ्यर्थी द्वारा दस प्रतिशत से अधिक प्रश्नो को किन्ही पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरने पर उसे अयोग्य किया जावेगा।

Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2 Selection Process 2025

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination

Rajasthan Hostel Superintenden Grade 2 Exam Pattern 2025

छात्रावास अधीक्षक सेकंड ग्रेड (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग) परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है।

SubjectsTotal QuestionsTotal Marks
सामयिक विषय 
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास
इतिहास और संस्कृति
साधारण मानसिक योग्यता
तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
अंग्रेजी, हिन्दी, गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)
राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढ़ांचा
कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान
Total100100
  1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  3. प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगें।
  4. प्रश्न पत्र में गलत उतर के लिये नकारात्मक अंकन नहीं किये जायेंगे।

Rajasthan Chhatrawas Adhikshak Grade 2 Syllabus 2025

Rajasthan Chhatrawas Adhikshak Vacancy Syllabus को समझना एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है जो उम्मीदवारों को तैयारी शुरू करने से पहले करना चाहिए। उम्मीदवारों की आसानी के लिए, हम यहां Rajasthan Chhatrawas Adhikshak Grade 2 Syllabus in Hindi सभी विवरण प्रदान कर रहे हैं। परीक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों के लिए विषयवार Hostel Superintenden Garde 2 Syllabus in Hindi नीचे विस्तृत किया गया है:-

Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2 Syllabus 2025
Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2 Syllabus 2025

Hostel Superintenden Grade ii Syllabus : Topic Wise

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2 Syllabus 2025 और एग्जाम पैटर्न टॉपिक वाइज जारी कर दिया गया है।

सामयिक विषय

राज्य, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय, घटनाएं और कीडा।

भूगोल और प्राकृतिक संसाधन

  • विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर
  • भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन
  • राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु, वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन। वन्यजीव एवं संरक्षण।

भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास 

भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास – राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिये परियोजनाएं। वृहत उद्योग। जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था।

इतिहास और संस्कृति 

इतिहास और संस्कृति – निम्नलिखित के विशिष्ट संदर्भ के साथ भारत और राजस्थान के मुख्य स्मारक तथा साहित्यिक कृति, इतिहास और संस्कृति :-

  • जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
  • बोलियां और साहित्य
  • संगीत, नृत्य और रंगशाला
  • धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा, सन्त, लोक देवता” और “लोक देवियाँ”
  • हस्तशिल्प
  • मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित

साधारण मानसिक योग्यता

छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा साधारण मानसिक योग्यता के टॉपिक से भी प्रश्न पूछे जाएँगे।

तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता

आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विषय संबंधित सिलेबस को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकें।

  1. तर्कशक्ति:
    • तर्क से संबंधित मुख्य सिद्धांत और उपयोगिता
    • तर्क विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्न
    • तर्क का अनुप्रयोग और तर्क का स्वरूप
  2. विश्लेषणात्मक योग्यता:
    • सांख्यिकीय विश्लेषण और विवेचना
    • समस्याओं के लिए विश्लेषण योजना बनाना
    • विभिन्न प्रकार के तर्कों का विश्लेषण

अंग्रेजी, हिन्दी, गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)

  • अंग्रेजी
    • Tenses/Sequence of Tenses, Voice: Active and Passive,
    • Narration: Direct and Indirect, Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa, Use of Articles and Determiners.
    • Use of prepositions, Translation of simple sentence from Hindi to English and vice versa.
    • Correction of Sentences Including Subject
    • Subject Verb Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
    • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi versions),
    • Synonyms, Antonyms, One word substitution, Forming new words by using prefixes and suffixes
  • हिन्दी
    • सन्धि और संधि विच्छेद ।
    • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
    • उपसर्ग ।
    • प्रत्यय ।
    • पर्यायवाची शब्द ।
    • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
    • अनेकार्थक शब्द ।
    • शब्द युग्म ।
    • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना ।
    • शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
    • वाक्य शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
    • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग ।
    • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ ।
    • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
    • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
    • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द ।
    • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण ।
    • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।
  • गणित
    • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
    • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक ।
    • अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा।
    • एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रैखीय आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन।
    • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधी एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन।
    • कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई दूरी की सामान्य समस्याएँ।
    • आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक।

राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढ़ांचा

इस भाग में राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढ़ांचा के विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे।

कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software Relationship between Hardware & Software.
  • Operating System MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

Hostel Superintendent Grade ii Syllabus 2025 PDF Download

राजस्थान छात्रावास ग्रेड 2 अधीक्षक सिलेबस को डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है। Hostel Superintendent Grade ii Syllabus डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स कॉर्नर में सिलेबस सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rajasthan Hostel Superintendent Grade 2nd Syllabus 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस 2025 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब इसमें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक कर लेना है और आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं

Hostel Superintendent 2 Grade 2025: Links

Hostel Superintendent Grade 2: Links
Syllabus
Apply Online
Notification
RSMSSB

Hostel Superintendent Grade ii Syllabus: FAQ’s

Q.1: राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस 2025 कब जारी होगा?

Ans: राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

Q.2: राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें?

Ans: राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सिलेबस 2025 डाउनलोड करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Date: February 28, 2025

I am Sanjay Verma from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 4 years. I have been working in the Job section of jobsrajasthan.com since 2023.

Leave a Comment

Table of Contents

Contents