WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी के पद के लिए आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए, Jail Prahari Syllabus को आप नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025

Rajasthan Jail Prahari Bharti परीक्षा का आयोजन 9 से 12 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। Rajasthan Jail Prahari Vacancy के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Jail Prahari Syllabus 2025: Overview

Organisation Name Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board
Posts NameJail Prahari 
Vacancies 803
CategorySyllabus & Exam Pattern
Jail Prahari Exam Date 20259th to 12th April 2025
Exam ModeOnline
No. of Questions100
Marking Scheme4 marks per question
Selection Process Written Test and physical efficiency test
Official websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in

Jail Prahari Exam Pattern 2025

RSMSSB राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है: लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)। दोनों चरणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन जेल प्रहरी पद के लिए किया जाएगा।

जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं, जो 400 अंकों के होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है। साथ ही, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू है।

उम्मीदवार राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के विस्तृत पैटर्न को नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।

SubjectsQuestionsMarksTime
विवेचना एवं तार्किक योग्यता 451802 hour
सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक 25100
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि30120
Total100400
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
  • पेपर का कुल अंक 400 रहेगा।
  • पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • नेगेटिव मार्किंग प्रति गलत उत्तर पर 1 अंक की होगी।
  • हर प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • पेपर पास करने के लिए न्यूनतम 36% अंक अनिवार्य हैं।

Jail Prahari Exam Instructions 2025

  • प्रत्येक प्रश्न के साथ 5 विकल्प (A, B, C, D, E) दिए जाएंगे। अभ्यर्थी को इनमें से केवल एक सही विकल्प को चुनकर नीले बॉल पेन से उत्तर पुस्तिका में गहरा गोला भरना होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना अनिवार्य है।
  • यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न को हल नहीं करता है, तो उसे पाँचवां विकल्प (E) को गहरा गोला भरना होगा। यदि किसी भी विकल्प को गहरा नहीं भरा गया है, तो ऐसे प्रश्नों के 10% तक प्रत्येक प्रश्न पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र हल करने के बाद, अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोला गहरा भर दिया है। इसके लिए निर्धारित समय के बाद अतिरिक्त 10 मिनट दिए जाएंगे।
  • यदि कोई अभ्यर्थी 10% से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का गोला गहरा नहीं भरता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Jail Prahari Syllabus in Hindi 2025

RSMSB द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Jail Prahari Syllabus in Hindi को समझना बेहद आवश्यक है। यह सिलेबस उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न, पूछे जाने वाले विषयों और प्रश्नों के प्रकार की विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। इन जानकारियों के आधार पर उम्मीदवार अपनी तैयारी की सही रणनीति बना सकते हैं और प्रभावी ढंग से अध्ययन कर सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download

Jail Prahari Syllabus Bharti परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Jail Prahari Syllabus 2025 in Hindi अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी हिन्दी में प्रस्तुत कर रहे हैं।

Raj Jail Prahari Syllabus 2025: Topic Wise

Raj Jail Prahari Syllabus 2025 को तीन मुख्य विषयों में विभाजित किया गया है: सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं तर्क, और राजस्थान का सामान्य ज्ञान संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि। प्रत्येक विषय को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वह उम्मीदवार की योग्यता और सामान्य जागरूकता का मूल्यांकन कर सके। अपने अध्ययन को सही दिशा में निर्देशित करने के लिए, नीचे दिए गए विषयवार सिलेबस पर एक नज़र डालें।

विवेचना एवं तार्किक योग्यता

तार्किक और विश्‍लेषणात्‍मक योग्‍यताएं : कथन और परिकल्‍पनाऍ, कथन और तर्क कथन और निष्‍कर्ष कथन और कार्यवाही, सख्या श्रृंखला अक्षर श्रृंखला, बे-मेल ढूढ़ना, कोडिंग-डिकोडिंग, भिन्‍न और उनके उप विभाजन से संबंधित समस्याएं इत्‍यादि।

सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं:

  • खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि ।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि ।

सामान्य विज्ञानः

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
  • धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतनः

  • आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ) की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो – आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय।
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अतिदोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाः

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि ।
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृतिः

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि ।

राजस्थान का भूगोलः

राजस्थानः- स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्याः आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि ।

राजस्थान का अर्थशास्त्र:

राजस्थानः ग्रामीण विकास, राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका, राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए, राज्य की आय, बजट की अवधारणा, राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि ।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download

1. सबसे पहले, RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. होम पेज पर मेनू बार में “कैंडिडेंट कॉर्नर” सेक्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद, “एडवर्टाइजमेंट” विकल्प को चुनें।

4. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको “जेल प्रहरी अधिसूचना” लिंक पर क्लिक करना होगा।

5. लिंक पर क्लिक करते ही राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती की नोटिफिकेशन डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।

6. आप इसमें सिलेबस को देंख कर सेव सकते हैं और आवश्यकता होने पर प्रिंट भी ले सकते हैं।

Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Link

Jail Prahari Syllabus 2025 PDF
Syllabus Download
Notification
RSSB
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Sanjay Verma from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 4 years. I have been working in the Job section of jobsrajasthan.com since 2023.

Leave a Comment

Contents