WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PTET VMOU 2024 Last Date, Exam Date, Syllabus, Admit Card

राजस्थान में सेशन 2024-25 के लिए 2 वर्षीय बीएड 4 साल के इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली PTET VMOU 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन अब 6 मई 2024 तक भरे जा रहे है। ptet 2024 परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र में संशोधन हेतु विकल्प दिया जाएगा।

PTET VMOU 2024

राजस्थान राज्य में पीटीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी प्राइवेट एवं गवर्नमेंट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। पीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग फॉर्म भरना होगा।

PTETVMOU 2024 : Exam Dates

राजस्थान PTET VMOU 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च से 6 मई 2024 तक भरे जाएँगे। आवेदन फॉर्म भरने के बाद PTET VMOU 2024 Exam का आयोजन 09 जून 2024 को किया जाएगा।

EventsDates
PTET VMOU 2024 Notification Release Date05th March 2024
VMOU PTET 2024 Start Form Date06th March 2024
VMOU PTET 2024 Last Date06th May 2024
PTET VMOU 2024 Exam Date09th June 2024

VMOU PTET 2024: Eligibility Criteria

VMOU PTET 2024 के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2024 एडमिशन एंट्रेंस टेस्‍ट में शामिल होने के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ये दोनों योग्यताएं नियमों में राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, परित्यक्ता व विधवा महिला अभ्यर्थियों के लिए 5% की छूट है यानी वे ग्रेजुएशन / 12वीं में 45 फीसदी मार्क्स के साथ भी पात्र हैं।

Rajasthan VMOU PTET 2024: Education Qualification

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार 2 वर्षीय बी.एड में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एससी बी.एड. राजस्थान के कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

PTET 2024 VMOU : Age Limit

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई। जबकि, जो उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों से संबंधित हैं, वे श्रेणी के अनुसार निर्धारित आयु में छूट का आनंद ले सकेंगे। 

PTET VMOU 2024 Documents Required

PTET VMOU 2024 आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान संचालन अधिकारी इन दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे। पीटीईटी आवेदन पत्र प्रक्रिया के दौरान आवश्यक कुछ दस्तावेज इस प्रकार हैं:-

  1. जाति प्रमाण-पत्र
  2. EWS प्रमाण-पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि
  4. अपार/ABC ID
  5. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र की एक सुपाठ्य फोटो प्रति
  6. दिव्यां गता/ सैनिक या सैनिक आश्रित/विधवा/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र
  7. अंकतालिकाएं एवं अन्य कोई शैक्षिक प्रमाण-पत्र निम्न क्रम में रखें :- (10वीं, 12वीं, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं अन्तिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर)

PTET VMOU 2024 Notification

राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए अधिसूचना वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) द्वारा 5 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भरा है।

vmouptet2024

PTET VMOU 2024 Application Form : Fees

राजस्थान पीटीईटी 2024 के ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। पीटीईटी आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान है।

राजस्थान पीटीईटी आवेदन शुल्क 2024500 रुपये

PTET VMOU 2024 : Registration

PTET VMOU 2024 Registration के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है:-

  • राजस्थान PTET 2024 Registration Form भरने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिशल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको B.Ed 2 year और B.Ed/ B.Sc. B.Ed. 4 year मे से किसी एक का चयन करना है।
  • अब आपको नाम पता अपनी सभी दस्तावेजों की जनकरी सभी सही से भरना हैं।
  • फोटो व सिगचर स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • यहां पर आपको रुपए 500 फीस का भुगतान करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद में 1 प्रिंट आउट अवश्य रख ले।

PTETVMOU 2024 : Syllabus

राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए vmou के द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा मे 4 भागो से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कुल 600 नंबर के होंगे। इन 4 वर्गों में से प्रत्येक से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा मे किसी प्रकार की कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न और PTET Syllabus दिया गया है।

SubjectsQuestionsMarks
Mental Ability50150
Teaching Attitude & Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency (Hindi or English)50150
Total200600

PTET VMOU 2024 Admit Card

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के एड्मिट कार्ड वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जून 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। जिसको आप नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

PTET VMOU 2024 Official Website Link

Rajasthan PTET VMOU 2024 : Direct Link
Last Date Notice
Apply Online
Notification
PTET VMOU
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Sanjay Verma from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 4 years. I have been working in the Job section of jobsrajasthan.com since 2023.

Leave a Comment

Contents
Close This Ads
WhatsApp
Telegram