WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan RTE Admission 2024-25 Last Date: राजस्थान आरटीई की अंतिम तिथि आगे बड़ी, एक और शानदार मोका!

Rajasthan RTE Admission 2024-25 Last Date

RTE Admission 2024 : राजस्थान शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें प्री प्राइमरी कक्षाओं और पहली कक्षा में निःशुल्क एडमिशन के लिए 2 अप्रैल से 10 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरटीई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan RTE School Admission 2024

निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, राजस्थान में 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ है। इसके अनुसार प्राइवेट विद्यालयों की कक्षा एक एवं पूर्व विद्यालय शिक्षा की सभी कक्षाओं में 25% सीट पर दुर्बल वर्ग एवं असुविधा ग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को प्रवेश देकर 8वीं तक की निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। राजस्थान में आरटीई पोर्टल पर लगभग 40,000 प्राइवेट स्कूलें रजिस्टर्ड हैं।

Association NameRight of Children to Free and Compulsory Education Act
Scheme NameRight to Education Act (RTE)
StateRajasthan
Admission CoursesSchool Admission
Session2024-25
Class1st to 8th
Selection ProcessLottery
Official Websitewww.rajpsp.nic.in

RTE Admission Form 2024 Date

आरटीई राजस्थान स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से 10 मई 2024 तक कर सकते हैं। इसके बाद राजस्थान आरटीई के लिए विद्यार्थियों की लॉटरी 13 मई 2024 को जारी की जाएगी। यह लॉटरी राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा निकाली जाएगी।

क्रं.स.विवरण / गतिविधिआरटीइ टाईम फ्रेम
1विज्ञापन जारी करनादिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
2सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना02 अप्रेल 2024 तक
3राजस्थान आरटीई आवेदन के लिए लास्ट डेट03 अप्रेल 2024 से 10 मई 2024 तक
4राजस्थान आरटीई लाटरी रिजल्ट13 मई 2024
5अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना )13 से 20 मई 2024 तक
6विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा )13 से 24 मई 2024 तक
7अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना13 से 30 मई 2024 तक
9विद्यालय द्वारा Request किये जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना13 मई 2024 से 03 जुन 2024 तक
10शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना06 जुन 2024
11पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन)07 जुन 2024 से 25 जुलाई 2024 तक
12पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन)26 जुलाई 2024 से 16 अगस्त 2024 तक
13पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालको के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर )(अन्तिम चरण)17 से 31 अगस्त 2024 तक

RTE Rajasthan Admission 2024 Eligibility Criteria

जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा SC, ST, अनाथ बालक, एचआईवी तथा कैंसर पीड़ित बच्चे या ऐसे अभिभावक के बच्चे जो वृद्ध विधवा, निशक्त बालक, बीपीएल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं।

  • ऐसे विद्यार्थी जिनकी अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
  • बालक दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समूह से होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बालक, अनाथ बालक, निशक्त बालक।
  • एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी या कैंसर से प्रभावित माता-पिता या संरक्षक के बालक।
  • वृद्ध विधवा के बालक भी इसके पात्र है।
  • पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है।
  • बीपीएल सूची के अभ्यर्थी भी पात्र है।

RTE Admission Age Limit 2024

राजस्थान आरटीई स्कूल ऐडमिशन फॉर्म 2024 के लिए आयु सीमा इस प्रकार रखी गई है:-

  • प्री प्राइमरी 3 प्लस : 3 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम।
  • प्री प्राइमरी 4 प्लस : 3 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 5 वर्ष से कम।
  • प्री प्राइमरी 5 प्लस : 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परंतु 6 वर्ष से कम।
  • प्रथम क्लास : 5 वर्ष से अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम

RTE Admission 2024-25 : Documents List

RTE Admission Documents List : आरटीआई स्कूल एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार से है:-

  • आरटीई आय प्रमाण पत्र (माता-पिता की वार्षिक )
  • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)
  • आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनाथालय का प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट
  • BPL कार्ड
Rajasthan RTE Admission 2024
Rajasthan RTE Admission 2024

RTE Admission 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

आईटी एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे, आप आरटीआई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करते समय अभिभावक को अपनी संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन आवेदन में भरनी है इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के समय Valid मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद में उसकी जांच अवश्य कर ले।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद में आपको आईटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको इसमें पूछी गई संपूर्ण जानकारी को सही से भरनी है।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करना हैं।
  • अब आपको निशुल्क प्रवेश हेतु फॉर्म में अपने क्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन करना है।
  • पूर्ण रूप से फॉर्म भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें।

RTE Online Form Link

Rajasthan RTE Admission Online Form Link
rte rajasthan lottery result
Notification
Apply Online
New Time Frame
rajpasp

RTE School Admission Rajasthan : FAQ’s

Q.1: राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन फॉर्म की आवेदन तिथि को बड़ा दिया गया है अब आप 3 अप्रैल से 10 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Q.2: आरटीआई स्कूल एडमिशन 2024 के लिए लॉटरी रिज़ल्ट कब जारी होगा?

Ans: राजस्थान आरटीई स्कूल एडमिशन लॉटरी रिजल्ट 13 मई 2024 को जारी किया जाएगा। यह लॉटरी राज्य स्तर पर निकाली जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Sanjay Verma from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 4 years. I have been working in the Job section of jobsrajasthan.com since 2023.

Leave a Comment

Close This Ads