RPSC APO Syllabus 2024 PDF Download
RPSC APO Syllabus 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस पोस्ट में आपको आरपीएससी सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती का विस्तृत सिलेबस और परीक्षा पैटर्न दिया गया हैं।
RPSC APO Syllabus 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान सहायक अभियोजन ऑफिसर के 181 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। RPSC APO Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे। आयोग के द्वारा Rajasthan Sahayak Abhiyojan Adhikari Syllabus 2024 और परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी सिलेबस 2024 के आधार पर अच्छी तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक पर जाकर राजस्थान एपीओ सिलेबस 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
Recruitment Organization | Rajasthan Public Service Commission, Ajmer (RPSC) |
Post Name | Assistant Prosecution Officer (APO) |
Advt No. | 19/2023-24 |
Total Marks | 400 |
Time | Paper 1st : 3 hours Paper 2nd : 2 hours |
Salary/ Pay Scale | Level-11, Grade Pay 4200 |
Category | RPSC Syllabus |
Official Website | rpsc.rajasthan.gov.in |
Assistant Prosecution Officer Syllabus and Exam Pattern
प्रतियोगी परीक्षा दो चरणों में प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के रूप में संबंधित सेवा नियम के Schedule-II के अनुसार ली जायेगी। मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या वर्ष में भरी जाने वाली रिक्तियों (प्रवर्गवार) की कुल संख्या का पंद्रह गुना होगी किन्तु उक्त रेंज में उन समस्त अभ्यर्थियों को, जिन्होने वही अंक अर्जित किये हो जो निम्नतर रेंज के लिए आयोग द्वारा नियत किये जायें, प्राप्तकर्ता को मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
परन्तु यदि आयोग की यह राय हो कि मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिये साधारण मानदण्ड के आधार पर आरक्षित प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो आयोग द्वारा संबंधित सेवा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। प्रारम्भिक परीक्षा की योजना के संबंध में आयोग की वेबसाईट पर शीघ्र ही जानकारी उपलब्ध करवा दी जायेगी। वं परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथासमय सचित कर दिया जायेगा।
Assistant Prosecution Officer Vacancy: Selection Process
Rajasthan Assistant Prosecution Officer Selection Process में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- Written Exam
- Document Verification
- Medical
RPSC Assistant Prosecution Officer(APO) Exam Pattern 2024
सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा योजना में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रारंभिक परीक्षा और एक लिखित मुख्य परीक्षा शामिल होगी।
RPSC APO Prelims Exam Pattern 2024
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें लॉ पेपर के लिए पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों को 70% वेटेज दिया जाएगा और हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दक्षता परीक्षण के लिए 30% वेटेज दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम चयन में नहीं जोड़े जायेंगे।
Paper | Subject | Weightage |
---|---|---|
1 | Law | 70% |
2 | Language-General Hindi and General English | 30% |
RPSC APO Mains Exam Pattern 2024
RPSC APO परीक्षा 2024 के लिए जो अभ्यर्थी प्रेलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई हो जाएंगे उनके लिए मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आरपीएससी अभियोजन सहायक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए मेंस एग्जाम में दो पेपर होंगे जिसमें पहली विषय से संबंधित होगा तथा दूसरा सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से संबंधित होगा।
Paper | Subjects | Marks | Time |
---|---|---|---|
1 | Law | 300 | 3 Hours |
2 | Language: English Language: Hindi | 50 50 | 2 Hours |
Total | – | 400 | – |
इस परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक लेने अनिवार्य हैं तथा SC और ST के लिए 5% की अतिरिक्त छूट दी गई है।
RPSC Assistant Prosecution Officer Syllabus 2024
आरपीएससी apo परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर-1 Law विषय का होगा जबकि पेपर-2 में सामान्य हिंदी और इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाएँगे। विस्तृत एपीओ सिलेबस नीचे दिया गया है:-
RPSC APO Syllabus 2024 : Paper 1st
RPSC APO Bharti 2024 के लिए पेपर- 1 का पाठ्यक्रम इस प्रकार है-
- The Indian Penal Code, 1860;
- The Indian Evidence Act, 1872;
- Code of Criminal Procedure, 1973:
- The Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989;
- The Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012;
- The Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015;
- The Probation of Offenders Act, 1958:
- The Arms Act, 1959;
- The Rajasthan Excise Act, 1950;
- The Rajasthan Public Examination (Prevention of Unfair means) Act, 1992; and
- The Rajasthan Public Examination (Measures for Prevention of Unfair Means in Recruitment) Act, 2022.
RPSC APO Vacancy 2024 Syllabus : Paper 2nd
RPSC APO Vacancy 2024 के दूसरे पेपर के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसके लिये कुल समय अवधि 2 घंटे का दिया जाएगा। राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी पेपर 2 का सिलेबस नीचे दिया गया है-
Hindi (हिन्दी)
- सन्धि और संधि विच्छेद ।
- उपसर्ग एवं प्रत्यय ।
- विराम चिन्ह ।
- मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ।
- ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण।
- विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द।
- शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण) ।
- समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह ।
- वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण) ।
- पत्र एवं उसके प्रकार कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।
- पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)।
English (अंग्रेज़ी)
- Use of Articles and Determiners.
- Tenses/Sequence of Tenses.
- Voice: Active and Passive.
- Narration: Direct and Indirect.
- Use of Prepositions.
- Synonyms and Antonyms.
- Comprehension of a given passage.
- Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
- Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
- Letter writing: Official, Demi Official, Circulars and Notices.
- Note: Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter.
RPSC Assistant Prosecution Officer Syllabus PDF Download
राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती सिलेबस 2024 का इंतजार समाप्त हो गया है। राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। राजस्थान एपीओ सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।
- सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद RPSC APO Syllabus 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
- इससे राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी सिलेबस 2024 पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- अब सिलेबस चेक कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
RPSC APO Vacancy 2024 Syllabus : Links
Assistant Prosecution Officer (APO) Vacancy : Important Link |
---|
APO Exam Date |
RPSC APO Syllabus |
Official Notification |
Apply Online |
RPSC |
Rajasthan APO Syllabus : FAQ’s
Q.1: राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती सिलेबस कब जारी होगा?
Ans: राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी का नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
Q.2: राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी सिलेबस कैसे चेक करें?
Ans: राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी सिलेबस डाउनलोड करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है।